भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग में किये 7 बड़े बदलाव, ट्रेन टिकट बुकिंग के टाइम आएंगे काम


भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग में किये 7 बड़े बदलाव, ट्रेन टिकट बुकिंग के टाइम आएंगे काम
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने जुलाई 2025 से कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। इनका मकसद टिकट बुकिंग को आसान बनाना, दलालों पर रोक लगाना और सर्विस को ट्रांसपेरेंट बनाना है। आइए जानते हैं कि भारतीय रेलवे के कौन-कौन से नियम बदले हैं।Tatkal टिकट बुक करने के लिए अब आधार जरूरीअब 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर Tatkal टिकट सिर्फ वही लोग बुक कर पाएंगे, जिनका आधार उनके IRCTC अकाउंट से जुड़ा होगा। मतलब पहले आधार लिंक कराना होगा और फिर उसकी OTP से वैरिफिकेशन करनी होगी। 15 जुलाई से यह OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य हो जाएगी।संबंधित खबरेंकाउंटर और एजेंट से भी टिकट लेने पर लगेगा OTPअब सिर्फ ऑनलाइन नहीं, बल्कि रेलवे काउंटर या रजिस्टर एजेंट से Tatkal टिकट लेने पर भी आपको OTP वेरिफिकेशन कराना होगा। यह कदम फर्जी बुकिंग और दलाली रोकने के लिए उठाया गया है।एजेंट्स के लिए टिकट बुकिंग का समय तयरेलवे ने तय किया है कि अधिकृत एजेंट अब कुछ समय तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे ताकि आम लोग पहले टिकट बुक कर सकें।AC क्लास की टिकट: सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।Non-AC क्लास की टिकट: सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे।अब रिजर्वेशन चार्ट पहले बनेगाट्रेन चलने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बना दिया जाएगा। अगर ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले चलती है, तो उसका चार्ट पिछली रात 9 बजे ही तैयार हो जाएगा। पहले यह काम ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले होता था।बढ़ा रेलवे का किरायारेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर महंगा कर दिया है।500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं501 से 1500 किलोमीटर तक 5 रुपये की बढ़ोतरी1501 से 2500 किलोमीटर तक ₹10 रुपये की बढ़ोतरी2501 से 3000 किलोमीटर तक ₹15 रुपये की बढ़ोतरीAC क्लास की ट्रेनों में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसमें राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, तेजस जैसी ट्रेनों को शामिल किया गया है।रिजर्वेशन और अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहींये बात अच्छी है कि रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य चार्ज पहले जैसे ही रहेंगे। GST भी पहले की तरह ही लगेगा।Tatkal टिकट के लिए आधार लिंक कैसे करें?IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।My Account में लॉग इन करें।Authenticate Consumer ऑप्शन पर क्लिक करें।आधार नंबर डालें और OTP से वैरिफाई करें।Share Market Vacation: अगर हुआ ऐसा, तो सोमवार को बंद हो सकता है शेयर बाजार, जानिये क्या है वजह

Supply hyperlink

Leave a Comment