LIC: अगर आपने LIC की कोई पॉलिसी ली है, तो अब उसकी जानकारी पाने के लिए आपको LIC ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब आप घर बैठे आपको अपनी पॉलिसी का स्टेटस, प्रीमियम की तारीख, बोनस डिटेल्स, मैच्योरिटी डेट और लोन की सुविधा जैसी जानकारियां मिल सकती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ये सभी तमाम जानकारी कुछ सेकेंड में ऑनलाइन आपको दे देगा। LIC ने अपनी वेबसाइट पर एक डिजिटल पोर्टल बनाया है। इससे जिससे आप कभी भी और कहीं से भी अपनी पॉलिसी की जानकारी ले सकते हैं।LIC पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?अगर आप पहले से LIC कस्टमर पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो यह प्रोसेस आसान है।संबंधित खबरेंसबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं।होमपेज पर Login to Buyer Portal पर क्लिक करें।अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।लॉगिन करने के बाद Buyer Companies सेक्शन में जाएं और Coverage Standing पर क्लिक करें।अब स्क्रीन पर आपकी सभी रजिस्टर पॉलिसियों की जानकारी दिखाई देगी। यहां से आप प्रीमियम की तारीख, बोनस, लोन की पात्रता, और पॉलिसी की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।पहली बार यूजर हैं? ऐसे करें रजिस्ट्रेशनअगर आप पहली बार LIC पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा।LIC पोर्टल पर जाकर New Person या Signal Up पर क्लिक करें।फिर मांगी गई जानकारी भरेंपॉलिसी नंबरप्रीमियम अमाउंटजन्म तिथिमोबाइल नंबरईमेल आईडीअब एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं और ईमेल या SMS के जरिये मिलने वाले लिंक से अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।SMS से भी मिल सकती है जानकारीअगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप SMS के जरिये भी LIC पॉलिसी की जानकारी ले सकते हैं।मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें ASKLIC (स्पेस) पॉलिसी नंबर। इसे 9222492224 या 56767877 पर भेजें। आपको तुरंत SMS के जरिये प्रीमियम डेट और पॉलिसी स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी। LIC की ये डिजिटल सर्विस पूरी तरह से सेफ हैं और 24×7 उपलब्ध हैं।PM Kisan twentieth Installment Date: क्या जुलाई के पहले हफ्ते में आएगी पीएम किसान की 20वीं किश्त? आया ये अपडेट
