UP Summer time Trip: यूपी में 20 मई से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, सरकार ने किया स्कूलों के लिए ये ऐलान


UP Summer time Trip: यूपी में 20 मई से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, सरकार ने किया स्कूलों के लिए ये ऐलान
Uttar Pradesh Summer time Holidays 2025: उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से तय कर दी है। यूपी के सरकारी स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी। सरकार ने इसके साथ ही हीट वेव यानी लू से बच्चों की सुरक्षा के लिए खास निर्देश भी जारी कर दिये हैं। हालांकि, यूपी के नोएडा गाजियाबाद के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में समर वेकेशन 10 मई 2025 से शुरू होगा।9 बजे के बाद ग्राउंड में नहीं जाएंगे छात्रसरकार की तरफ से कहा गया है कि सुबह 9 बजे के बाद कोई भी खेलकूद या ग्राउंट में होने वाली प्रेक्टिस नहीं कराई जाएगी। प्रार्थना सभा या मॉर्निंग असेंबली भी अब खुले मैदान की बजाय छायादार जगह या कक्षा में कराई जाएगी। ताकि, बच्चे धूप और गर्मी से बच सकें। सभी स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि बच्चों को गर्मी से बचने के उपाय बताए जाएं। ताकि, दिक्कत होने पर बच्चे भी अपना बचाव स्वयं कर सके.संबंधित खबरेंकिन स्कूलों में लागू होगा ये नियमयह आदेश सभी सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों पर लागू होगा। स्कूलों को यह भी कहा गया है कि बच्चों के लिए ठंडे और साफ पानी का इंतजार किया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्कूलों में होना चाहिये ये सामानसाथ ही हर स्कूल में प्राथमिक उपचार किट, ओआरएस और जरूरी दवाइयां उपलब्ध होना अनिवार्य किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इलाज हो सके। सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 20 मई से शुरू होंगी, लेकिन अगर तापमान और बढ़ा तो छुट्टियां इससे पहले भी शुरू की जा सकती हैं। वहीं, प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां 10 से 20 मई के बीच शुरू होंगी। सरकार अंतिम फैसला मौसम को देखकर लेगी। बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम बेहद जरूरी माना जा रहा है, ताकि गर्मी की वजह से कोई नुकसान न हो और वे सुरक्षित रहें।Broken Notes Trade: कटे-फटे या जले नोट को कैसे बदलें, क्या है RBI का नियम?

Supply hyperlink

Leave a Comment