Tatkal Ticket Guidelines: रेलवे विभाग तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में 1 जुलाई 2025 से बड़ा बदलाव करने से जा रहा है। IRCTC की साइट और ऐप पर Tatkal ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यूजर को अपना आधार अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अब केवल वही यात्री Tatkal टिकट बुक कर पाएंगे, जिनकी आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी।OTP वेरिफिकेशन भी होगा अनिवार्य15 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। यह नियम सभी बुकिंग मोड (ऑनलाइन, काउंटर और एजेंट) पर लागू होगा। ऐसे में यात्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू और एक्टिव हो।संबंधित खबरेंAadhaar से लिंक किए गए IRCTC अकाउंट्स से अब हर महीने 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं। जबकि बिना Aadhaar वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से सिर्फ 12 टिकट ही बुक हो पाएंगे।।IRCTC अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Rail Join ऐप खोलें। अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें। ‘My Account’ सेक्शन में जाएं और ‘Hyperlink Your Aadhaar’ या ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करें। 12-अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल ID दर्ज करें। ‘Ship OTP’ पर क्लिक करें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें। सहमति फॉर्म को स्वीकार करें और सबमिट करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपकी IRCTC प्रोफाइल में आधार स्टेटस ‘Verified’ दिखेगा।Aadhaar-Verified यात्रियों को Grasp Record में कैसे जोड़ेंTatkal टिकट बुकिंग के समय केवल वही यात्री चुने जा सकेंगे जो Aadhaar से वेरीफाई हों। उन्हें Grasp Record में जोड़ने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा: लॉग इन करने के बाद ‘My Profile’ → ‘Grasp Record’ में जाएं। यात्री का नाम, जेंडर, जन्मतिथि और आधार नंबर भरें। ID प्रूफ के तौर पर Aadhaar चुनें। डिटेल्स सबमिट करें। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होते ही स्टेटस ‘Pending’ से ‘Verified’ में बदल जाएगा।यह भी पढ़ें : Aadhaar Replace: घर बैठे अपडेट कर सकेंगे आधार डिटेल्स, OTP से होगा सारा काम; UIDAI कर रहा बड़ा बदलाव
