Shares to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार (5 जून 2025) को कई कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इनमें HAL से लेकर PowerGrid और YES बैंक से लेकर Vedanta तक शामिल हैं। किसी कंपनी पर रेगुलेटरी कार्रवाई हुई है, तो किसी ने बड़ी फंडिंग योजना बनाई है।सरकार के मालिकाना हक वाली कंपनी PowerGrid ने MEL Energy Transmission Ltd (MPTL) का अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा ₹8.53 करोड़ में किया गया, जिसमें 10,000 इक्विटी शेयरों के साथ-साथ MPTL की संपत्तियां और देनदारियां भी शामिल हैं। अंतिम लागत MPTL के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट के आधार पर एडजस्ट की जाएगी।संबंधित खबरेंहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने GE414 इंजन की लोकल प्रोडक्शन को लेकर GE के साथ बातचीत ठप पड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है। HAL ने मीडिया रिपोर्ट को “गैर-तथ्यात्मक और भ्रामक” बताया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि HAL अब LCA Mk2 प्रोग्राम के लिए अन्य इंजन विकल्पों की तलाश कर रहा है।सरकारी महा-रत्न कंपनी REC ने अपने बोर्ड से ₹1.55 लाख करोड़ तक की बॉन्ड्स/डेबेंचर्स के जरिए निजी प्लेसमेंट के माध्यम से फंड जुटाने की मंजूरी प्राप्त की है। यह प्रक्रिया कई किश्तों में पूरी की जाएगी और इसे AGM में शेयरधारकों की मंजूरी की आवश्यकता होगी।Indosolar Ltd की प्रमोटर Waaree Energies कंपनी में 5 और 6 जून 2025 को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 4,76,495 शेयर (1.15% हिस्सेदारी) बेचेगी। यह कदम मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग मानदंडों को पूरा करने के लिए उठाया गया है। 5 जून को गैर-रिटेल निवेशकों के लिए OFS खुलेगा, जबकि रिटेल निवेशक 6 जून को बोली लगा सकेंगे।Gland Pharma की सब्सिडियरी कंपनी Cenexi को फ्रांस की दवा नियामक संस्था ANSM से फाइनल इंस्पेक्शन रिपोर्ट मिली है, जिसमें GMP नियमों के उल्लंघन को लेकर 11 टिप्पणियां की गई हैं। यह निरीक्षण कंपनी की Fontenay मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया गया था।YES बैंक ने बताया कि Carlyle Group के Mauritius आधारित स्पेशल पर्पस व्हीकल CA Basque Investments ने बैंक में अपनी 2.62% हिस्सेदारी बेच दी है। इसके साथ ही अब उनकी हिस्सेदारी घटकर 4.22% रह गई है और वह बोर्ड नॉमिनेशन के लिए जरूरी न्यूनतम सीमा से नीचे आ गई है।Vedanta ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाकर 1.03 GW कर लिया है। कंपनी 2030 तक 2.5 GW हरित ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लक्ष्य पर काम कर रही है, जिससे वह 2050 या उससे पहले नेट जीरो इमिशन का टारगेट हासिल कर सके।Diamond Energy InfrastructurePromoter कंपनियां Monarch Infraparks Pvt Ltd और GSEC Ltd मिलकर Diamond Energy Infrastructure Ltd में अपनी कुल 5.98% हिस्सेदारी बेचेंगी। इस ऑफर फॉर सेल (OFS) में 2.1 करोड़ शेयरों का बेस इश्यू और 1.05 करोड़ शेयरों का ओवर-सब्सक्रिप्शन ऑप्शन शामिल है, जिससे कुल ऑफर 3.15 करोड़ शेयर का हो जाता है।डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
