Paytm: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Cover Fee। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी कुछ खास ट्रांजैक्शन को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से छुपा सकते हैं। साथ ही जब चाहें उन पेमेंट को फिर से दिखा भी सकते हैं।अब ट्रांजैक्शन रहेंगी प्राइवेटअगर आपने किसी को सरप्राइज गिफ्ट भेजा है। जैसे देर रात खाना ऑर्डर किया है या किसी फार्मेसी से दवा ली है या किसी पर्सनल चीज की खरीदारी की है और नहीं चाहते कि कोई और वो ट्रांजैक्शन देखे, तो Cover Fee फीचर आपके लिए काफी काम का सकता है। यह फीचर आपको अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर पूरा कंट्रोल देता है।संबंधित खबरेंCover Fee के फायदेसरप्राइज प्लान्स को सीक्रेट रखना आसानपर्सनल खर्च को प्राइवेट बनाए रखनाडाइट के दौरान मीठा खा लिया हो तो उसका सबूत छुपा सकते हैंट्रांजैक्शन हिस्ट्री क्लीन और प्राइवेट रखने में मददकैसे छुपाएं पेमेंट?Paytm ऐप खोलें और Stability & Historical past सेक्शन पर जाएं।जिस ट्रांजैक्शन को छुपाना है, उस पर बाएं की ओर स्वाइप करें।Cover बटन पर टैप करें।Sure पर टैप करके कन्फर्म करें।अब वह पेमेंट आपकी हिस्ट्री से छिप जाएगी।कैसे दिखाएं छुपाई हुई पेमेंट?Paytm ऐप खोलें > Stability & Historical past पर जाएं।ऊपर दाएं तीन डॉट पर टैप करें > View Hidden Funds चुनें।अपना PIN या फिंगरप्रिंट से वेरिफाई करें।छुपी हुई ट्रांजैक्शन पर बाएं स्वाइप करें।Unhide पर टैप करेंअब आपकी ट्रांजैक्शन फिर से हिस्ट्री में दिखाई देगी।Paytm का यह नया फीचर यूजर्स को उनके पेमेंट डेटा पर ज्यादा कंट्रोल और गोपनीयता देता है।केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! NPS ट्रस्ट ने लॉन्च किया यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)
