JioBlackRock AMC: जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट (JioBlackRock Asset Administration) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है। यह रिलायंस ग्रुप के मालिकाना हक वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Monetary Providers) और अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) का 50:50 ज्वाइंट वेंचर है।कंपनी ने एक एक्सक्लूसिव Early Entry प्रोग्राम भी शुरू किया है। इसके जरिए यूजर्स निवेश प्लेटफॉर्म को लॉन्च से पहले एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में निवेश की बेसिक्स से जुड़ा एजुकेशनल कंटेंट भी उपलब्ध कराया गया है।रजिस्टर्ड यूजर्स को मिलेगा निवेश का मौकासंबंधित खबरेंजो लोग इस वेबसाइट पर रजिस्टर करेंगे, वे प्लेटफॉर्म के आधिकारिक लॉन्च के बाद निवेश कर सकेंगे। कंपनी का मकसद भारत में निवेश को ज्यादा आसान, किफायती और डिजिटल बनाना है। यह BlackRock की वैश्विक विशेषज्ञता और Jio की डिजिटल पहुंच का तालमेल है।कंपनी के नेतृत्व में अनुभव की भरमारJioBlackRock ने 26 मई 2025 को SEBI से म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने की मंजूरी प्राप्त की। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में सिद्ध स्वामीनाथन को नियुक्त किया गया है, जिनके पास 20 वर्षों से अधिक का ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट अनुभव है। वे पहले BlackRock के इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी हेड थे, जहां उन्होंने 1.25 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स देखरेख किए।क्या है भविष्य की योजनाएं?लीडरशिप टीम का फोकस इनोवेटिव इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट पेश करना और पारदर्शी कीमतों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक सेवाएं देना होगा। कंपनी आने वाले महीनों में डेटा-ड्रिवन इनवेस्टमेंट सॉल्यूशंस सहित कई नई सेवाएं लॉन्च करने की योजना बना रही है।इसका मकसद निवेशकों को बेहतर अनुभव देना और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का अधिक से अधिक विस्तार करना है।यह भी पढ़ें : Gainers & Losers: लगातार चौथे दिन मार्केट में हरियाली, Swiggy और Hyundai समेत इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसाडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है
