IPL 2025: विराट कोहली के लिए IPL 2025 का आगाज और अंजाम दोनों धमाकेदार रहा। उन्होंने पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वहीं, आखिरी मैच में 43 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना पहला आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। RCB ने मंगलवार (3 जून) को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।RCB के साथ पहले ही सीजन से जुड़े विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे चर्चित और सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि उन्हें इस सीजन में कितनी सैलरी मिल रही है और उस पर उनका टैक्स बिल कितना भारी है।इस साल कितनी सैलरी मिल रही है?संबंधित खबरेंरिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 में विराट कोहली को ₹21 करोड़ की सैलरी मिल रही है। यह पिछले साल के मुकाबले 40% ज्यादा है। गौर करने वाली बात ये है कि विराट को कभी भी आईपीएल ऑक्शन में नहीं उतारा गया। वे RCB द्वारा सीधे रिटेन किए गए खिलाड़ी हैं।कैसे बढ़ी विराट की सैलरी 2008 से अब तक? शुरुआती तीन सीजन (2008-2010) में विराट कोहली की सैलरी मात्र ₹12 लाख थी। 2011-2013 में यह बढ़कर ₹8.28 करोड़ पहुंच गई। 2014 से 2017 तक उन्होंने ₹12.5 करोड़ सालाना कमाए। 2018 से 2021 में यह ₹17 करोड़ हो गई। हालांकि, 2022-2024 में सैलरी घटकर ₹15 करोड़ रह गई थी। लेकिन 2025 में फिर उछाल आया और यह ₹21 करोड़ पर पहुंच गई। कुल मिलाकर, कोहली ने अब तक आईपीएल से ₹179.70 करोड़ की कमाई कर ली है।RCB में सबसे महंगे खिलाड़ीविराट कोहली फिलहाल RCB के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं जिन्हें ₹12.50 करोड़ मिले हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार को ₹10.75 करोड़ मिल रहे हैं। वहीं, टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को सिर्फ ₹30 लाख की बेस सैलरी पर साइन किया गया है।कोहली की IPL सैलरी पर टैक्स कैसा लगेगा?विराट कोहली RCB के नियमित कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि उन्हें ‘कॉन्ट्रैक्ट फीस’ दी जाती है। इस कारण उनकी आय ‘बिजनेस या प्रोफेशन से आय’ मानी जाती है और आयकर अधिनियम की धारा 28 के तहत टैक्स योग्य होती है।कितना टैक्स भरना होगा? बेस टैक्स: ₹21 करोड़ पर 30% टैक्स = ₹6.3 करोड़ अधिभार (सुपर रिच टैक्स): ₹6.3 करोड़ पर 25% = ₹1.575 करोड़ सेस: ₹6.3 करोड़ + ₹1.575 करोड़ पर 4% = ₹0.315 करोड़ कुल टैक्स देनदारी: ₹8.19 करोड़ इस हिसाब से विराट कोहली को ₹21 करोड़ की सैलरी पर ₹8.19 करोड़ टैक्स देना होगा, जिसके बाद उनके पास नेट ₹12.81 करोड़ बचेंगे।क्या विराट टैक्स बचा सकते हैं?इसका जवाब है, हां। अगर कोहली अपनी प्रोफेशनल इनकम से जुड़े खर्च जैसे एजेंट फीस, फिटनेस ट्रेनिंग, ट्रैवल, ब्रांड मैनेजमेंट आदि को दिखाते हैं, तो वे धारा 37(1) के तहत टैक्सेबल इनकम से घटाए जा सकते हैं। हालांकि, उनके ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से होने वाली आय पर अलग से टैक्स लागू होगा।यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS Remaining IPL Match Dwell Rating: आरसीबी बनी आईपीएल 2025 की चैंपियन, पंजाब का टूटा सपना
