Gold Worth Right this moment: अक्षय तृतीया के पावन मौके पर भारत में सोने और चांदी की खरीद में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJC) ने अनुमान लगाया है कि इस साल सोने की सेल कीमत के हिसाब से 35% ज्यादा हो सकती है। पिछले साल के मुकाबले इस बार लोगों की दिलचस्पी ज्यादा दिख रही है, खासकर दक्षिण भारत में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ देखी गई। महाराष्ट्र और उत्तर भारत में शाम होते-होते खरीदार बढ़ने लगी।कीमतें ऊंची, लेकिन खरीद जारीइस बार देश में सोने की कीमतें 99,500 से 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहीं। पिछले साल अक्षय तृतीया पर यह कीमत 72,300 रुपये थी। यानी दामों में करीब 37% की बढ़ोतरी हुई है। फिर भी कई ग्राहक अब खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अब कीमतें और ज्यादा नहीं बढ़ेंगी।संबंधित खबरें20 टन की सेल अनुमानित, लेकिन कीमत में बड़ा उछालGJC के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा कि मात्रा के हिसाब से सेल 20 टन के आसपास रहेगी, जो पिछले साल जितनी ही है। लेकिन मूल्य के हिसाब से सेल 35% तक बढ़ सकती है।दक्षिण भारत से शुरू हुई परंपरा अब पूरे देश में फैलीअक्षय तृतीया पर सोना खरीदना खासतौर पर दक्षिण भारत की परंपरा रही है, लेकिन अब यह पूरे देश में लोकप्रिय हो चुकी है। यह दिन शुभ माना जाता है, इसलिए लोग नए गहने या सिक्के जरूर खरीदते हैं।डायमंड और चांदी की भी डिमांडपीएनजी ज्वैलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने बताया कि सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों में लगातार रुचि बनी हुई है। हालांकि वजन के हिसाब से सेल में 8-9% की मामूली गिरावट आ सकती है, लेकिन कीमत के हिसाब से 20-25% की बढ़ोतरी की उम्मीद है।जड़ाऊ गहनों और लैब में बने हीरों की मांग भी बढ़ीजीएसआई इंडिया और औकेरा जैसी कंपनियों ने बताया कि इस साल पारंपरिक जड़ाऊ गहनों और लैब में बने हीरों की भी डिमांड बढ़ी है।16,000 करोड़ रुपये का कुल कारोबारअखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के मुताबिक इस अक्षय तृतीया पर लगभग 12 टन सोना (12,000 करोड़ रुपये) और करीब 400 टन चांदी (4,000 करोड़ रुपये) बिक सकती है। यानी कुल मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। भारत हर साल 700-800 टन सोना आयात करता है, और पिछले तीन साल में इसकी मांग में कमी नहीं आई है, चाहे कीमतें कितनी भी बढ़ गई हों।Gold Shopping for: रुपया या डॉलर, किस करेंसी से गोल्ड खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा?
