Gold Value Right now: दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में तेज बढ़त देखने को मिली। मजबूत वैश्विक संकेतों और निवेशकों की खरीदारी बढ़ने की वजह से सोना 820 रुपये महंगा होकर 98,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 750 रुपये चढ़कर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सभी टैक्स सहित पर बिका। चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।क्यों बढ़ी सोने की कीमत?एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने बताया कि सोने में यह तेजी अमेरिका में शुल्क नीति को लेकर बनी अनिश्चितता की वजह से देखी गई। अमेरिकी संघीय अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वैश्विक शुल्क जारी रखने की इजाज़ दी है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ी और उन्होंने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोना खरीदा।संबंधित खबरेंइसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में जारी तनाव के कारण भी सोने की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को हाजिर सोना 12.09 डॉलर यानी 0.36% बढ़कर 3,334.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जबकि चांदी 0.5% गिरकर 36.34 डॉलर प्रति औंस रह गई।इंदौर में घटे दामवहीं, इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई। यहां सोना 200 रुपये घटकर 97,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,000 रुपये घटकर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि खरीदारों की कमजोर मांग के चलते इंदौर में दामों में गिरावट आई।चांदी का सिक्का 1,150 रुपये प्रति नग पर स्थिर रहा।आगे क्या रहेगा रुख?अब बाजार की नजर अमेरिका के मुद्रास्फीति आंकड़ों (CPI) पर है, जो बुधवार देर रात जारी होंगे। इन आंकड़ों से यह संकेत मिलेगा कि अमेरिका की मौद्रिक नीति आगे कैसी रहेगी और इसका असर सोने-चांदी के दामों पर भी दिखेगा।New Visitors Guidelines: नाबालिग ने चलाई गाड़ी, तो पेरेंट्स को भरना होगा 25000 रुपये जुर्माना
