Gold Value As we speak: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव का असर अब सीधे सर्राफा बाजार पर दिखने लगा है। बुधवार 7 मई 2025 को दिल्ली में सोने की कीमत 1,000 रुपये चढ़कर 1,00,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। यह 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव है। मंगलवार को यही सोना 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था।99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,050 रुपये बढ़कर 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले 22 अप्रैल को सोना 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था।सीमापार कार्रवाई के बाद बढ़ी मांगसंबंधित खबरेंसोने के दामों में इस उछाल की वजह सीमा पार बढ़ा तनाव है। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे शामिल थे। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई, जो पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था।इंदौर में भी सोने के भाव में तेजी, चांदी घटीमध्य प्रदेश के इंदौर में भी सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। यहां बुधवार को सोना 200 रुपये बढ़कर 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि चांदी की कीमत में गिरावट आई और यह 400 रुपये कम होकर 97,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।दिल्ली में चांदी 98,940 रुपये परदिल्ली में चांदी की कीमत भी बढ़ी है। बुधवार को यह 440 रुपये महंगी होकर 98,940 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को यह 98,500 रुपये प्रति किलो थी। चांदी के सिक्के की कीमत 1,150 रुपये प्रति नग रही।ग्लोबल मार्केट में भी तेजीअंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। हाजिर सोना 62.12 डॉलर यानी 1.8 प्रतिशत चढ़कर 3,369.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि चांदी 1.24 प्रतिशत गिरकर 32.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।निवेशकों का रुझान सुरक्षित विकल्प की ओरसीमा पर बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर बढ़ता है, और सोना पारंपरिक रूप से एक सुरक्षित संपत्ति मानी जाती है। यही कारण है कि कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह का उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
