Gold Price At present: दिल्ली में गोल्ड 96,450 रुपये के पार, क्या अक्षय तृतीया पर 1 लाख होगा सोना?


Gold Price At present: दिल्ली में गोल्ड 96,450 रुपये के पार, क्या अक्षय तृतीया पर 1 लाख होगा सोना?
Gold Worth At present: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AIBSF) के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 50 रुपये की बढ़त के साथ 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।इंडस्ट्रियल डिमांड से चांदी 2,500 रुपये उछलीचांदी की कीमतों में भी तेज उछाल देखने को मिला। औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी के कारण चांदी मंगलवार को 2,500 रुपये महंगी होकर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को यह 500 रुपये की गिरावट के साथ 95,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।संबंधित खबरेंवैश्विक बाजारों में भी तेजी का असरस्तर पर हाजिर सोना 13.67 डॉलर या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 3,224.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, एशियाई बाजारों में हाजिर चांदी मामूली गिरावट के साथ 32.32 डॉलर प्रति औंस पर रही। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि डॉलर की कमजोरी और अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर जारी अनिश्चितता की वजह से सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।फेड प्रमुख की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगी नजरमेहता ने कहा कि निवेशकों की नजर अब बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पावेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगी। इससे यह संकेत मिल सकते हैं कि यदि व्यापार तनाव या आर्थिक कमजोरी बढ़ती है, तो फेडरल रिजर्व किस तरह की प्रतिक्रिया दे सकता है।आर्थिक आंकड़ों का इंतजारएचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने बताया कि बाजार अब अमेरिका के एनवाई एम्पायर स्टेट मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के जारी होने का इंतजार कर रहा है। इसके अलावा, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के सदस्य थॉमस बार्किन और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड के संबोधन भी निवेशकों के लिए अहम रहेंगे। गांधी के अनुसार, फिलहाल बाजार का ध्यान शुल्क से जुड़े घटनाक्रमों पर टिका हुआ है, जो सर्राफा कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं।Retail Inflation:आम जनता को बड़ी राहत, 67 महीने के निचले स्तर पर आई महंगाई

Supply hyperlink

Leave a Comment