अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज का दिन सही है। आज 21 जून है और देशभर में सभी बैंक सामान्य तौर पर खुले रहेंगे। भारत में बैंकिंग शेड्यूल को लेकर अक्सर लोगों में भ्रम रहता है कि किस दिन बैंक बंद होंगे और किस दिन खुले। इसलिए ये जानना जरूरी है कि भारतीय बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही साप्ताहिक अवकाश होता है। इसके अलावा रविवार को भी सभी बैंक बंद रहते हैं। बाकी दिनों में बैंक सामान्य समय पर काम करते हैं। खास बात ये है कि आज तीसरा शनिवार है, इसलिए बैंक की सभी सेवाएं चालू रहेंगी।ऐसे में अगर आप पैसे जमा करवाना चाहते हैं, ड्राफ्ट बनवाना है या कोई जरूरी बैंकिंग फॉर्मेलिटी पूरी करनी है तो बिना झिझक आज निपटा सकते हैं। हालांकि कल रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे, इसलिए जरूरी काम आज ही निपटाना बेहतर होगा।इंटरनेशनल योगा डे पर बैंक का क्या शेड्यूल है?संबंधित खबरेंआज इंटरनेशनल योगा डे भी है। कई लोग सोचते हैं कि इस दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसे बैंक हॉलीडे की लिस्ट में शामिल नहीं किया है। इसलिए योगा डे पर भी बैंक खुले रहेंगे।बैंकों के सामान्य कामकाज का समयअलग-अलग बैंकों के खुलने और बंद होने का समय थोड़ा अलग हो सकता है। आमतौर परSBI, PNB, Financial institution of India: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तकICICI, HDFC, Axis, Sure Financial institution: सुबह 9:30 से 4:30 या कुछ शाखाओं में 3:30 तकBank of Baroda: सुबह 9:45 से शाम 4:45 तक या कुछ जगह 10 से 5 तकCanara Financial institution: सुबह 10 से 3:30 तकबैंक जाने से पहले अपनी शाखा का टाइम जरूर चेक कर लें।बैंक बंद हो तो क्या करें?बैंक बंद होने पर घबराएं नहीं। आप ATM से कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मदद से पैसों का ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और बाकी काम घर बैठे कर सकते हैं।जरूरी सलाहबैंक जाने से पहले छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें।जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएं ताकि बार-बार बैंक न जाना पड़े।ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं को अपनाएं, इससे समय और मेहनत दोनों बचेंगे।FASTag Annual Move: कितना रहेगा चार्ज, कितनी होगी बचत, कैसे गिनी जाएंगी 200 ट्रिप? जानें हर सवाल का जवाब
