EPFO Auto Declare: केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार, 24 जून 2025 को बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (PF) के ऑटो क्लेम सेटलमेंट की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी है। पहले यह लिमिट ₹1 लाख थी।यह बदलाव उन EPFO सदस्यों के लिए राहत लेकर आया है जो आपात स्थिति में जल्दी फंड की जरूरत महसूस करते हैं। यह जानकारी PTI की रिपोर्ट में दी गई है।कोविड के दौरान शुरू हुई थी यह सुविधासंबंधित खबरेंEPFO ने ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की थी ताकि सदस्य बिना किसी देरी के अपने फंड से रकम निकाल सकें। अब इस लिमिट को पांच गुना बढ़ाकर संगठन ने EPF मेंबर को अधिक लचीलापन दिया है। इससे मेडिकल इमरजेंसी में हालात में जल्दी पैसे निकालना मुमकिन हो पाएगा।ऑटो क्लेम का कैसे करें इस्तेमालEPFO की ऑटो क्लेम की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका UAN (Common Account Quantity) एक्टिव होना चाहिए। साथ ही, आपकी KYC डिटेल्स जैसे आधार, बैंक अकाउंट नंबर और पैन EPFO पोर्टल पर अपडेट और वेरिफाइड होनी चाहिए। क्लेम का कारण जैसे मेडिकल, प्राकृतिक आपदा आदि ऑटो सेटलमेंट के लिए मान्य होना चाहिए।स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस: EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और UAN व पासवर्ड से लॉगिन करें। “On-line Companies” टैब में जाकर “Declare (Type-31, 19, 10C & 10D)” पर क्लिक करें। बैंक अकाउंट वेरिफाई कर “Proceed for On-line Declare” पर जाएं और Type-31 सिलेक्ट करें। कारण चुनें, रकम भरें। साथ ही, अगर दस्तावेज जरूरी हो, तो उसे अपलोड कर Submit करें। अब आप अपना क्लेम स्टेटस “Observe Declare Standing” सेक्शन में देख सकते हैं। अप्रैल 2025 में 19.14 लाख नए सदस्य जुड़ेEPFO ने अप्रैल 2025 में नेट आधार पर 19.14 लाख नए सदस्य जोड़े। यह मार्च 2025 की तुलना में 31.31% ज्यादा और अप्रैल 2024 की तुलना में 1.17% अधिक है। श्रम मंत्रालय ने इस वृद्धि का श्रेय रोजगार के नए अवसरों, कर्मचारी लाभों को लेकर बढ़ती जागरूकता और EPFO की सक्रिय प्रचार रणनीतियों को दिया है।रिपोर्ट के अनुसार, 18 से 25 वर्ष की उम्र वाले युवाओं का EPFO में सबसे बड़ा योगदान रहा। इस आयु वर्ग से 4.89 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े, जो कुल नए सदस्यों का 57.67% हिस्सा हैं।EPFO की पे-रोल रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य ने अप्रैल 2025 में नेट पे-रोल ऐडिशन के लिहाज़ से देशभर में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, लगभग 15.77 लाख पुराने सदस्य जो पहले EPFO से बाहर हो चुके थे, उन्होंने अप्रैल में फिर से जुड़ाव किया।यह भी पढ़ें : Gold vs Actual Property: सोना या रियल एस्टेट, किसमें लगाएं पैसा? एक्सपर्ट से जानें कौन-सा विकल्प है बेहतर
