केनरा रोबैको म्यूचुअल फंड ने नया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड लॉन्च किया है। यह फंड मार्केट में तेजी के दौर में अल्फा रिटर्न देने की कोशिश करेगा, जबकि गिरावट के समय निवेशकों के पैसे पर उसका ज्यादा असर नहीं पड़ने देगा। यह फंड कई तरह के एसेट में इनवेस्ट करेगा। इनमें शेयर, डेट, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ शामिल हैं।अलग-अलग एसेट क्लास में निवेशमल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड (Multi Asset Allocation Fund) के पास बाजार की स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश बढ़ाने या घटाने का अधिकार होता है। इस वजह से ऐसे फंड मार्केट में गिरावट की स्थिति में निवेशकों को नुकसान से बचाते हैं। यह अपना 65-80 फीसदी निवेश इक्विटी और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में करेगा। 10-25 फीसदी गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में करेगा। 10-26 फीसदी डेट और मनी मार्केट्स इंस्ट्रूमेंट्स में करेगा। यह REITs और InvITs में भी निवेश करेगा।संबंधित खबरेंशेयरों में बाजार की स्थिति के हिसाब से निवेशकेनरा रोबैको म्यूचुअल फंड के हेड (इक्विटी) श्रीदत्ता भंदवालदर ने कहा कि हम पोर्टफोलियो को मार्केट की स्थितियों के हिसाब से बैलेंस करेंगे। इक्विटी एलोकेशन का फैसला फंड के इनटर्नल रिसर्च के आधार पर होगा। इसमें इकोनॉमी, अर्निग्स और वैल्यूएशन जैसे मानकों का ध्यान रखा जाएगा। इन मानकों के आधार पर फंड अपने इक्विटी ऐलोकेशन में 30-80 फीसदी की रेंज में बदलाव कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जब स्थितियां अनुकूल होंगी तब फंड रिटर्न बढ़ाने के लिए 80 फीसदी निवेश इक्विटी में करेगा।अच्छे रिकॉर्ड वाली कंपनियों के शेयरों में निवेशउन्होंने कहा कि जब ये स्थितियां अनुकूल नहीं होंगी तो पोर्टफोलियो की वैल्यू घटाने के लिए इक्विटी में निवेश घटाने पर फोकस होगा। एसेट ऐलोकेशन में स्टॉक के सेलेक्शन को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। लेकिन, इक्विटी पोर्टफोलियो को तैयार करने में डायवर्सिफिकेशन का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फंड सिर्फ ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करेगा जो अपने सेक्टर्स की लीडर होंगी या जिनका अलग-अलग मार्केट साइकिल में प्रदर्शन का रिकॉर्ड शानदार होगा।यह भी पढ़ें: PSU बैंकों ने होम लोन का इंटरेस्ट घटाने में दिखाई फुर्ती, इन प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को रेपो रेट में कमी का नहीं दिया फायदाक्या आपको निवेश करना चाहिए?मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड कई तरह के एसेट में इनवेस्ट करता है। अभी मार्केट में 26 मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड मौजूद हैं। निवेशकों को यह समझने की जरूरत है कि मल्टी ऐलोकेशन फंड में भी रिस्क होता है। लेकिन, गिरावट की स्थिति में इस फंड का फोकस पोर्टफोलियो को नुकसान से बचाने का होता है। निवेश करने से पहले आपको रिस्क लेने की क्षमता, इनवेस्टमेंट की अवधि और टैक्स के पहलू को ध्यान में रखना चाहिए।
