Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पूरे देश में मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया को देखते हुए देशभर के ज्वेलरी रिटेलर्स ने आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। भले ही सोने के दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हों, लेकिन ज्वेलर्स को उम्मीद है कि ग्राहक इस शुभ मौके पर खरीदारी जरूर करेंगे।छूट, गोल्ड कॉइन और एक्सचेंज ऑफरKalyan Jewellers ने सभी केटेगरी में मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट की घोषणा की है। कंपनी का एक्सचेंज ऑफर भी खासा फेमस हो रहा है, जिसमें ग्राहक पुराने सोने को जांच कराकर नए डिजाइन में बदल सकते हैं। कंपनी का एडवांस परचेज स्कीम भी ग्राहकों को कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचाने में मदद कर रहा है।संबंधित खबरेंZen Diamond के मैनेजिंग डायरेक्टर नील सोनावाला के मुताबिक 50,000 रुपये से अधिक की खरीद पर 1 ग्राम 24 कैरेट का गोल्ड कॉइन मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है और ऑनलाइन ज्वेलरी सेल में 30-50% की बढ़ोतरी हुई है।PP Jewellers ने अपने गुरुग्राम, करोल बाग और साउथ एक्सटेंशन स्टोर्स में Bangles Mela आयोजित किया है, जिसमें 30 अप्रैल तक मेकिंग चार्ज पर 5% की छूट दी जा रही है।Irasva की तरफ से हर ₹1 लाख से अधिक की खरीद पर एक गोल्ड कॉइन गिफ्ट में दिया जा रहा है। वहीं Akoirah by Augmont ने मंथ की सबसे कम कीमत पर गोल्ड कॉइन खरीदने का प्राइस लॉकिंग ऑफर शुरू किया है। Akoirah by Augmont का प्राइस लॉक ऑफर चर्चा में है, जिसमें ग्राहक महीने की सबसे कम दर पर 10 ग्राम तक गोल्ड कॉइन खरीद सकते हैं।अब हल्के और स्टाइलिश गहनों की डिमांडग्राहकों की पसंद में बदलाव देखने को मिल रहा है। भारी ज्वेलरी के बजाय लोग अब हल्के, स्टाइलिश और रोजमर्रा में पहनने लायक डिजाइन पसंद कर रहे हैं। खुद के लिए गहने खरीदने सेल्फ-गिफ्टिंग का चलन भी बढ़ा है।चांदी और डायमंड की भी मांग बनी हुईपूजा के लिए चांदी के थाल, कलश और मूर्तियों की मांग अब भी अच्छी बनी हुई है। डायमंड ज्वेलरी की बात करें तो मेट्रो शहरों में यह खास मौकों के लिए पहली पसंद बनती जा रही है।अक्षय तृतीया बना ज्वेलर्स के लिए बड़ा मौकाज्वेलर्स के लिए अक्षय तृतीया साल का सबसे व्यस्त दिन होता है। दक्षिण भारत में यह दिन शादी के सीजन की शुरुआत भी माना जाता है। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार सेल में 10% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।RBI के रेट घटाने के बावजूद आपके होम लोन की EMI नहीं घटी है? तो अपनाएं यह रास्ता
