Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी ही नहीं, ये 10 वस्तुएं खरीदने की भी है परंपरा


Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी ही नहीं, ये 10 वस्तुएं खरीदने की भी है परंपरा
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया बेहद शुभ त्योहार है और इसकी धार्मिक अहमियत भी काफी ज्यादा है। इसे अखा तीज भी कहते हैं। यह वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अक्षय का अर्थ है, कभी न घटने वाला। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन की गई वस्तु-खरीदारी या दान वर्षों तक लाभदायक मानी जाती है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। आइए उन प्रमुख चीजों के बारे में जानते हैं, जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन खरीदना सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन लोग सोने के सिक्के, चेन, अंगूठियां और आभूषण खरीदते हैं। क्योंकि सोने का मूल्य समय के साथ बढ़ता रहता है और यह घर में सुख-समृद्धि लाने का प्रतीक है।संबंधित खबरेंइस शुभ मुहूर्त पर घर खरीदना या फिर गृह प्रवेश करना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा किया जाने पर घर में स्थिरता और समृद्धि बनी रहती है।गाड़ी खरीदनाअक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में नई गाड़ी लेने से उसके सकारात्मक प्रभाव का असर लम्बी अवधि तक रहता है।शगुन के सिक्केदेवी लक्ष्मी या गणेश की प्रतिमा वाले शगुन सिक्के सौभाग्य के प्रतीक हैं। इन्हें खरीदना या उपहार में देना अत्यंत शुभ माना जाता है।अगर किसी के पास सोने की वस्तु खरीदने लायक पैसे नहीं है, तो वह विकल्प के रूप में चांदी के सिक्के या आभूषण खरीदता है। यह भी देवी लक्ष्मी के प्रतीक माने जाते हैं और आर्थिक समृद्धि को सुदृढ़ करते हैं।मिट्टी के घड़े‘मिट्टी घड़ा’ आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है। जिन्हें सोना-चांदी महंगी लगती है, वे इस दिन मिट्टी का घड़ा खरीदते हैं।तुलसी का पौधापवित्रता एवं आरोग्य का प्रतीक तुलसी का पौधा घर में रखना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर तुलसी का पौधा लाने से परिवार स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति होती है।दीयों में प्रयोग के लिए सूत बनाने के लिए अक्षय तृतीया पर कपास खरीदना प्रतीकात्मक रूप से अंधकार दूर करने का उपाय माना जाता है।सेंधा नमकघर में नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने के लिए सेंधा नमक खरीदते हैं, जिससे जीवन की बाधाएं दूर हों।चावल या अनाजकुछ क्षेत्रीय रीति-रिवाजों में अक्षय तृतीया पर चावल या अन्य अनाज खरीदकर भगवान को भेंट करना भी समृद्धि का संकेत होता है।यह भी पढ़ें : Gold Value: तीन दिन में ₹4,300 सस्ता हुआ सोना, खरीदारी करें या और ज्यादा गिरावट का इंतजार?

Supply hyperlink

Leave a Comment