Sukanya Samridhi Yojana Curiosity Fee: सरकार 30 जून 2025 तक सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) समेत सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करने जा रही है। नई ब्याज दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी और 30 सितंबर 2025 तक मान्य रहेंगी। फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% का सालाना ब्याज मिल रहा है, जो पिछले कुछ समय से स्थिर बना हुआ है। लेकिन अब ऐसी उम्मीद है कि सरकार सुकन्या समृद्धि योजना पर इंटरेस्ट रेट घटा सकती है।सुकन्या समृद्धि योजना घटेगा इंटरेस्ट रेटइसका एक बड़ा कारण यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2025 से अब तक रेपो रेट में कुल 1% की कटौती की है। इसका असर यह हुआ कि देश के लगभग सभी बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों की ब्याज दरें कम कर दी हैं। ऐसे में यह मुमकिन है कि सरकार भी छोटी बचत योजनाओं, खासकर सुकन्या योजना जैसी स्कीम्स की ब्याज दर में थोड़ी कमी कर दे। हालांकि अंतिम फैसला 30 जून को होगा, लेकिन ब्याज दर में मामूली कटौती की उम्मीद की जा रही है।संबंधित खबरेंस्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेटवित्त साल 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर जो ब्याज मिल रहा है, वो कुछ इस तरह है।पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4% का ब्याज मिल रहा है।1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (Time Deposit) पर 6.9% ब्याज है।2 साल की एफडी पर 7% और 3 साल की एफडी पर 7.1% ब्याज मिल रहा है।5 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.5% का ब्याज दिया जा रहा है।5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) पर 6.7% ब्याज मिल रहा है।सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Residents Financial savings Scheme) में 8.2% का बढ़िया ब्याज मिल रहा है।मंथली इनकम स्कीम (Month-to-month Earnings Account) पर 7.4% ब्याज है।नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 7.7% ब्याज मिल रहा है।पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में 7.1% का ब्याज मिल रहा है।सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) पर भी 8.2% का अच्छा ब्याज मिल रहा है।किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर 7.5% ब्याज तय है और यह 115 महीनों में मैच्योर होगा।अब जुलाई से सितंबर वाली तिमाही के लिए ब्याज दरें 30 जून 2025 को तय की जाएंगी। देखना होगा कि इनमें कोई बदलाव होता है या नहीं।PPF Curiosity Fee: पीपीएफ पर मिलेगा 6.50% इंटरेस्ट? क्या सरकार 30 जून को
