सोना 450 रुपये और चांदी 1,000 रुपये महंगी, जानें अचानक क्यों आई गोल्ड में तेजी


सोना 450 रुपये और चांदी 1,000 रुपये महंगी, जानें अचानक क्यों आई गोल्ड में तेजी
Gold Fee At this time: दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई। स्टॉकिस्टों की लिवाली और वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की वजह से सोना 450 रुपये चढ़कर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 400 रुपये की बढ़त के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल देखने को मिला। गुरुवार को चांदी 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।क्यों बढ़ी कीमतें?संबंधित खबरेंमेहता इक्विटीज के कमोडिटी उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने बताया कि डॉलर इंडेक्स के 3.5 साल के निचले स्तर पर आने और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के दो महीने के निचले स्तर तक गिरने से सोने-चांदी को सपोर्ट मिला। इसके अलावा 9 जुलाई को अमेरिकी व्यापार शुल्क की समयसीमा को लेकर चिंता भी बनी हुई है। अगर समय रहते कोई समझौता नहीं होता है तो यह वैश्विक बाजारों में अस्थिरता ला सकता है, जिससे सोने-चांदी की मांग और कीमतों को बल मिल सकता है।वैश्विक बाजार की स्थितिवैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 8.21 डॉलर यानी 0.24% की गिरावट के साथ 3,348.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, न्यूयॉर्क में चांदी 0.76% बढ़कर 37.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और रिसर्च हेड जतीन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशक अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें गैर-कृषि पेरोल (NFP) और बेरोजगारी दर शामिल हैं। ये आंकड़े फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की दिशा और सोने-चांदी की चाल तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।वायदा बाजार में भी तेजीमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी चांदी के वायदा भाव में उछाल आया। सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा 751 रुपये चढ़कर 1,08,269 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 16,331 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों द्वारा नए सौदे करने से कीमतों को मजबूती मिली। कुल मिलाकर वैश्विक और घरेलू बाजार में अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी के चलते सोने-चांदी की चमक एक बार फिर बढ़ती दिख रही है।

Supply hyperlink

Leave a Comment