रुपये-पैसे से जुड़े कई नियम 1 जून से बदलने जा रहे हैं। इनमें ओवरनाइट म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शंस के कट-ऑफ टाइम में बदलाव भी शामिल है। सेबी ने इस कट-ऑफ टाइम में बदलाव किया है। अगले हफ्ते इंटरेस्ट रेट घटने की भी उम्मीद है। आरबीआई 6 मई को मॉनेटरी पॉलिसी पेश करेगा। वह रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बदलाव किए हैं, जिनका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा।ओवरनाइट म्यूचुअल फंडों के कट-ऑफ टाइम में बदलावSEBI ने ऑपरेशनल एफिशियंसी और फंड मैनेजमेंट में इम्प्रूवमेंट के लिए ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीनों के लिए नया कट-ऑफ टाइम पेश किया है। दरअसल, मार्केट रेगुलेटर म्यूचुअल फंड्स से जुड़े प्रोसेस को अंतरराष्ट्रीय बेस्ट प्रैक्टिसेज के मुताबिक बनाना चाहता है। नया कट-ऑफ टाइम 1 जून से लागू होगा। नए नियम में यह कहा गया है कि अगर शाम 3 बजे तक अप्लिकेशन मिल जाता है तो पिछले दिन की नेट एसेट वैल्यू लागू होगी। अप्लिकेशन 3 बजे के बाद मिलने पर अगले दिन की नेट एसेट वैल्यू लागू होगी। इसके अलावा अगर अप्लिकेशन ऑनलाइन सब्मिट किया जाता है तो ओवरनाइट फंड स्कीम के लिए शाम 7 बजे को कट-ऑफ टाइम माना जाएगा।संबंधित खबरेंRBI इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी करेगाRBI इस साल दो बार रेपो रेट में कमी कर चुका है। पहली बार उसने फरवरी में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स घटाया था। दूसरी बार उसने अप्रैल में इसमें 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी। इससे रेपो रेट जो इस साल की शुरुआत में 6.5 फीसदी थी, घटकर 6 फीसदी पर आ गया है। इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि आरबीआई 6 जून को रेपो रेट में और 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। इसकी वजह यह है कि रिटेल इनफ्लेशन आरबीआई के 4 फीसदी के मीडियम टर्म टारगेट से नीचे बना हुआ है।एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स के नियम बदलेएक्सिस बैंक ने अपने कई तरह के क्रेडिट कार्ड्स के नियम एवं शर्तों में बदलाव का ऐलान किया है। ये 20 जून से लागू हो जाएंगे। Magnus for Burgundy और Flipkart जैसे कार्ड्स पर सुविधाएं कम की गई हैं, जबकि Choose और Privilege जैसे कार्ड्स पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। बैंक ने इस बारे में ग्राहकों को आधिकारिक रूप से जानकारी दे दी है। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स के ग्राहकों को इस बारे में ठीक तरह से जान लेना जरूरी है।यह भी पढ़ें: RBI Gold Mortgage new Pointers: आरबीआई की नई गाइडलाइंस लागू होने के बाद भी गोल्ड लोन के छोटे ग्राहकों को नहीं होगी परेशानीकोटक महिंद्रा के क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदलेंगेकोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड्स के नियम एवं शर्तों में बदलाव किया है। नए नियम 1 जून से लागू हो जाएंगे। बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स में कमी की है। कैशबैक रिडेम्प्शन की वैल्यू भी घटाई है। इसके अलावा एजुकेशन, यूटिलिटीज और ऑनलाइन गेमिंग पर होने वाले ट्रांजेक्शन के रिवॉर्ड प्वाइंट एक्रुअल में कमी की गई है। इसके अलावा प्वाइंट्स की कैशबैक रिडेम्प्शन वैल्यू भी अब कम हो जाएगी।
