भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन हमलों ने भारतीय स्टॉक मार्केट को बुरी तरह हिला दिया है। बैंकिंग सेक्टर की भी इस पर नजरें है क्योंकि सीमा पर स्थित राज्यों में इसका बड़ा डिपॉजिट बेस है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक मार्च 2024 तक के आंकड़ों के हिसाब से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित राज्यों जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश की देश के टोटल बैंक डिपॉजिट्स में 12.81 फीसदी हिस्सेदारी है और यह 26.21 लाख करोड़ रुपये पर है। वहीं एडवांसेज में 13.41 फीसदी हिस्सेदारी है और यह 22.13 लाख करोड़ रुपये पर है।बॉर्डर के किस राज्य/यूनियन टेरिटरी की बैंक डिपॉजिट्स में कितनी हिस्सेदारी?सबसे पहले बात करते हैं जम्मू एंड कश्मीर की तो लाइन ऑफ कंट्रोल को मिलाकर इसकी 3323 किमी सीमा पाकिस्तान से मिलती है। जेएंडके के बैकों में 1.49 लाख करोड़ रुपया जमा है जो देश के कुल डिपॉजिट्स में 0.73 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा एडवांसेज 73,879 करोड़ रुपये है जो देश के कुल एडवांसेज का 0.45 फीसदी है। एसबीआई और जम्मू एंड कश्मीर को-ऑपरेटिव बैंक का यहां दबदबा है।संबंधित खबरेंपंजाब की बात करें तो इसकी 547 किमी सीमा पाकिस्तान से लगती है। पंजाब की देश के कुल डिपॉजिट्स में 3 फीसदी (6.14 लाख करोड़ रुपये) और लोन में 3.24 फीसदी (5.35 लाख करोड़ रुपये) हिस्सेदारी है। पंजाब में पीएनबी और पंजाब ग्रामीण बैंक जैसे बड़े और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गेहूं और चावन के किसानों को लोन बांटते हैं। इसके साथ-साथ लुधियाना और जालंधन की छोटी इंडस्ट्रीज को भी।राजस्थान की बात करें तो इसकी 1035 किमी पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत से लगती है। इसकी देश के टोटल डिपॉजिट्स में 3.41 फीसदी (6.98 लाख करोड़ रुपये) और एडवांसेज में 3.79 फीसदी (6.25 लाख करोड़ रुपये) हिस्सेदारी है। राजस्थान में रूरल क्रेडिट में राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक की बड़ी भूमिका है।गुजरात की बात करें तो इसकी 508 किमी सीमा पाकिस्तान से लगती है। भारत के जितने भी राज्य पाकिस्तान की सीमा पर हैं, उसमें वित्तीय तौर पर गुजरात सबसे भारी है। देश के कुल डिपॉजिट्स में इसकी हिस्सेदारी 5.27 फीसदी (10.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक) और एडवांसेज में 5.73 फीसदी (9.45 लाख करोड़ रुपये) की हिस्सेदारी है। अहमदाबाद, सूरत और कच्छ के इलाकों में गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक और एचडीएफसी बैंक का काफी दबदबा है।एक और राज्य है हिमाचल प्रदेश जिसकी सीमा पाकिस्तान से तो नहीं मिलती है लेकिन जम्मू एंड कश्मीर और पंजाब से लगे हुए होने के चलते यह भी संवेदनशील है। इसकी देश के कुल डिपॉजिट्स में 0.4 फीसदी (81,840 करोड़ रुपये) और एडवांसेज में 0.2 फीसदी (32,736 करोड़ रुपये) की हिस्सेदारी है। यहां ग्रामीण बैंकों और को-ऑपरेटिव बैंकों का दबदबा है।India vs Pak: अभी कैसी है स्थिति?देश की पर स्थित जिलों अमृतसर, फिरोजपुर और पठानकोट में हाई अलर्ट है। स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है और लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है। 8 मई की रात को भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को विफल कर दिया। इसके एक दिन पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के करीब दो सप्ताह बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया।Robert Prevost: कौन हैं कैथोलिक चर्च के सबसे बड़े धर्मगुरु और नए पोप रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट?
