प्लेन क्रैश में यात्री की मौत होने पर क्या इंश्योरेंस कंपनी से पैसा मिलता है?


प्लेन क्रैश में यात्री की मौत होने पर क्या इंश्योरेंस कंपनी से पैसा मिलता है?
अहमदाबाद में 12 जून को दोपहर 2 बजे के करीब हुए विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि 133 लोगों के इस हादसे में मौत की पुष्टि हो गई है। इस विमान पर क्रू और यात्री सहित कुल 242 लोग सवार थे। हादसे के बाद विमान जिस तरह से आग के गोले में बदल गया, उससे मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ने की आशका है। सवाल है कि क्या विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को इंश्योरेंस कंपनी से पैसा मिलता है?मुआवजे के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमविमान से यात्रा करने के दौरान अगर हादसे में किसी की मौत हो जाती है या वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है तो उसे अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत राहत मिलती है। DGCA के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि यह राहत मंट्रियल कनवेंशन, 1999 के तहत मिलती है। इस नियम को दुनिया के ज्यादातर देश मानते हैं। इंडिया ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस नियम के तहत अगर किसी एयरलाइंस कंपनी का विमान हादसे का शिकार हो जाता है तो वह कंपनी पीड़ितों के परिवार से सदस्यों को मुआवजा देती है।संबंधित खबरेंअंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नियम ज्यादा सख्तमंट्रियल कनवेंशन, 1999 के मुताबिक, अगर किसी यात्री की मौत हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्य को 1.4 करोड़ रुपये (1,75000 डॉलर) मिलते हैं। घायल होने की स्थिति में भी 1.4 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलता है। अगर यह साबित हो जाता है कि हादसा एयरलाइंस कंपनी या उसके स्टाफ की गलती से हुआ है तो मुआवजा का पैसा बढ़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तो इस नियम का और सख्ती से पालन होता है। इंडिया में इस तरह के मुआवजा के लिए DGCA की गाइडलाइंस है। उसके तहत एयरलाइंस कंपनी ट्रैवल करने वाले व्यक्ति को इंश्योरेंस की फैसिलिटी देती है। इसके लिए टिकट के किराए में इंश्योरेंस का पैसा शामिल होता है।यात्री खुद भी ट्रैवल इंश्योरेंस लेते हैंअगर कोई व्यक्ति विदेश छुट्टियां मनाने या किसी काम से जाता है तो वह ट्रैवल इंश्योरेंस लेता है। इस इंश्योरेंस में यात्री के जीवन का भी बीमा होता है। इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की विमान हादसे में मौत हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्य को इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से बीमा का पैसा मिलेगा। यही वजह है कि अक्सर विदेश जाने वाले लोग ट्रैवल इंश्योरेंस कराने को जरूरी मानते हैं।यह भी पढ़ें: Ahmedabad Airplane Crash Liveअहमदाबाद विमान प्लैन क्रैश में मिलेगा मुआवजाअहमदाबाद में जो विमान 12 जून को हादसे का शिकार हुआ, वह लंदन जा रहा था। एयर इंडिया का यह विमान उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया। इस विमान के यात्रियों को एयरलाइंस की तरफ से मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। इंटरनेशनल फ्लाइंट्स में हर यात्री के बीमा का खास ख्याल रखा जाता है। जिन यात्रियों ने ट्रेवल इंश्योरेंस लिया होगा, उन्हें बीमा कंपनी की तरफ से भी इंश्योरेंस के पैसे का भुगतान होगा।

Supply hyperlink

Leave a Comment