अगर आप नौकरी बदलने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ईपीएफओ अकाउंट ट्रांसफर कराना अब आसान हो गया है। दरअसल, ईपीएफओ ने फॉर्म 13 में बदलाव किया है। इससे एक एंप्लॉयर से दूसरे एंप्लॉयर के पास ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने में दिक्कत नहीं आएगी। माना जा रहा है कि इससे सालाना एक करोड़ से ज्यादा ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। प्राइवेट सेक्टर में लोग एक नौकरी से दूसरी नौकरी में स्विच करते रहते हैं। इसके बाद उन्हें अपना ईपीएफ अकाउंट की ट्रांसफर कराना पड़ता है।अब डेस्टिनेशन ऑफिस के एप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ेगीEPFO ने ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने में एंप्लॉयर के एप्रूवल की शर्त हटा दी है। ज्यादातर मामलों में अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए ईपीएफओ ने फॉर्म 13 सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है। यह ईपीएफओ के अपनी सुविधाओं के इस्तेमाल को लागातर आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अब ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर में डेस्टिनेशन ऑफिस के एप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ेगी। सोर्स ऑफिस के एप्रूवल के बाद ईपीएफ का पैसा डेस्टिनेशन ऑफिस में ट्रांसफर हो जाएगा।संबंधित खबरेंईपीएफ अकाउंट का ट्रांसफर जल्द हो जाएगाएक्सपर्ट्स का कहना है कि ईपीएफओ के इस कदम से पीएफ ट्रांसफर में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। पहले नौकरी बदलने पर नई कंपनी में पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए सोर्स और डेस्टिनेशन ऑफिस के एप्रूवल की जरूरत पड़ती थी। ईपीएफओ ऑफिस के अनुमान के मुताबिक, इससे सालाना 90,000 करोड़ रुपये के ट्रांसफर में आसानी होगी। इसका फायदा ईपीएफओ के करोड़ों सब्सक्राइबर्स को मिलेगा।यह भी पढ़ें: Annuity Plan: क्या है एन्युटी प्लान, इसे खरीदना आपके लिए क्यों जरूरी है?कंपनियां बल्क UAN भी जेनरेट कर सकेंगीईपीएफओ ने बल्क में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट करने की भी सुविधा शुरू की है। इस फैसिलिटी के तहत एंप्लॉयर्स (कंपनियां) एक साथ ज्यादा संख्या में एंप्लॉयीज का यूएएन जेनरेट कर सकेंगी। एंप्लॉयीज को यूएएन जेनरेट करने के लिए आधार सीडिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईपीएफओ न सिर्फ अपने सब्सक्राइबर्स के लिए बल्कि एंप्लॉयीज के लिए भी सुविधाएं बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है।
